ऑपरेशन सिंदूर के बाद घर लौटे बीएसएफ जवान की मौत, चाचा के श्राद्ध के दौरान पड़ा दिल का दौरा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद घर लौटे बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। बताया गया वह जम्मूू कश्मीर में पोस्टेड थे। जवान की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया ह ै

Vaishali - पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के समाप्ती के बाद घर लौटे बीएसएफ जवान के परिवार अभी राहत की सांस भी ले पाए थे कि सिर्फ 29 साल में उसकी मौत हो गई। जवान की पहचान बिदूपुर थाना क्षेत्र के साहदुल्लपुर चकफरीद मधुरापुर गांव निवासी बीएसएफ जवान राजू कुमार के रूप में की गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
बताया गया कि राजू जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और अपने चाचा चंद्रदीप राय के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 17 मई को ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आए थे। बीते शुक्रवार को राजू के सीने में अचानक तेज दर्द हुआ। जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
ऑपरेशन सिंदूर में रहे शामिल
राजू कुमार वर्ष 2022 से जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ऑपरेशन सिंदूर में भी शामिल रहे थे। वे परिवार के इकलौते बेटे थे। उनकी मां का देहांत उनके बचपन में ही हो गया था। पिता ब्रजनंदन राय (55) अब अकेले रह गए हैं। राजू की शादी लगभग 10 वर्ष पहले हुई थी और उनके दो बच्चे हैं।
राजू कुमार के निधन की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि जवान के परिवार के सात सदस्य सेना में कार्यरत हैं। विभाग को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है।