Bihar News : बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी और आरजेडी प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को धमकी देने का मामला, आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News : बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी और राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को धमकी देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है.....पढ़िए आगे

Bihar News : बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी और आरजेडी प्रत्या
राजद प्रत्याशी को धमकी - फोटो : RISHABH

VAISHALI : चुनाव प्रचार के गहमागहमी के बीच, बीते 22 अक्टूबर को बाहुबली मुन्ना शुक्ला की प्रत्याशी बेटी शिवानी शुक्ला को हत्या की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। एक अज्ञात आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर धमकी दी थी कि वह लालगंज से राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला की चुनाव प्रचार के दौरान ही हत्या कर देगा। धमकी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

शुरुआती जांच में भाई गिरफ्तार, असली आरोपी हैदराबाद से धराया

पुलिस ने धमकी भरे कॉल की जांच शुरू की, तो पता चला कि इसके लिए लालगंज के धनुषी निवासी रणधीर कुमार के नाम पर जारी सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने रणधीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, जैसे ही जांच आगे बढ़ी, एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि इस साजिश का असली मास्टरमाइंड रणधीर का सगा भाई रंजीत है, जो हैदराबाद में रह रहा था। पुलिस ने तत्काल हैदराबाद पहुंचकर रंजीत को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी निकला मुन्ना शुक्ला का करीबी, राजनीतिक रंजिश का खुलासा

गिरफ्तारी के बाद रंजीत से की गई पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ। आरोपी रंजीत ने पुलिस को बताया कि वह बाहुबली मुन्ना शुक्ला का करीबी था और उसके परिवार की मुन्ना शुक्ला से राजनीतिक नजदीकियां थीं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि रंजीत ने अपने भाई रणधीर को फंसाने की नीयत से यह पूरी साजिश रची थी।

भाई को फंसाने के लिए रची चुनावी माहौल में साजिश

आरोपी रंजीत ने स्वीकार किया कि उसने चुनाव प्रचार के माहौल में जानबूझकर धमकी भरा कॉल किया, ताकि उसके भाई रणधीर को पुलिस केस में फंसाया जा सके। यह पूरा मामला अब एक साधारण धमकी से हटकर एक राजनीतिक और पारिवारिक साजिश की ओर मुड़ गया है। पुलिस अब इस साजिश के पीछे की असली मंशा और अन्य संभावित पहलुओं की गहन जांच कर रही है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट