Bihar assemebly election - महागठबंधन में एक ही सीट पर दो उम्मीदवार, नामांकन के दौरान आए आमने सामने, जमकर हुई नारेबाजी

Bihar assemebly election - महागठबंधन में एक ही सीट पर दो उम्मीदवार आमने सामने आ गए हैं। आज नामांकन के दौरान दोनों उम्मीदवारों ने एक दूसरे के विरोध में नामांकन किया।

Bihar assemebly election - महागठबंधन में एक ही सीट पर दो उम्

Vaishali : पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार को लालगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी आदित्य कुमार उर्फ राजा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रत्याशी के नामांकन करने के बाद वह अपनी समर्थकों के साथ गेट से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान पहले से मौजूद लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी अनु शुक्ला के समर्थक मौजूद नारेबाजी शुरू कर दिया।

 इस दौरान शिवानी शुक्ला के समर्थक शिवानी शुक्ला जिंदाबाद मुन्ना शुक्ला अनू शुक्ला जिंदाबाद के नारे पप्पू यादव के सामने लगाया। इस दौरान आदित्य कुमार उर्फ राजा  के समर्थन में भी नारा लगाया। शिवानी शुक्ला के समर्थक भारी संख्या में मौजूद थे। पप्पू यादव के सामने समाहरणालय गेट तक मुन्ना शुक्ला अनु शुक्ला एवं शिवानी शुक्ला जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। राजद जिन्दाबाद के नारे लग रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच हल्की नोक झोक भी हुई। 

गौरतलब हो कि लालगंज विधानसभा क्षेत्र से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला महागठबंधन के प्रबल दावेदार थी। ऐन मौके पर कांग्रेस में आदित्य कुमार उर्फ राजा को अपना प्रत्याशी बना दिया। उसके बाद राजद ने शिवानी शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाया। इसी बात को लेकर शिवानी शुक्ला के समर्थक नाराज थे। और पप्पू यादव के सामने जमकर नारेबाजी की।

शिवानी शुक्ला ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस तरह अब लालगंज में कांग्रेस और राजद के कैंडिडेट के बीच ही फाइट तय हो गई है। 

रिपोर्ट - रिषभ कुमार