तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर को दहलाने की साजिश नाकाम: घर में छिपाकर रखी थीं 2 रायफल और कट्टा, जमीन कब्जाने के लिए जमा किया था हथियारों का जखीरा

तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर को दहलाने की साजिश नाकाम: घर में

Vaishali - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर को दहलाने की एक बड़ी साजिश को वैशाली पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में एक घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने गृह स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है।

 एसटीएफ और जिला पुलिस का संयुक्त एक्शन 

एसडीपीओ सदर-1 सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस को 28 नवंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव निवासी देवेंद्र राय (पिता प्रदीप राय) ने अपने घर में हथियारों का जखीरा जमा कर रखा है। सूचना मिलते ही जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई (DIU) और एसटीएफ (STF) की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।

2. घर से मिले ये हथियार 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने देवेंद्र राय के घर से निम्नलिखित हथियार बरामद किए:

  • 02 देसी रायफल

  • 01 देसी कट्टा

  • 09 जिंदा कारतूस

  • 02 खोखा

जमीन कब्जाने और वर्चस्व के लिए जमा किए थे हथियार

पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी देवेंद्र राय राघोपुर दियारा इलाके में आपसी जमीनी वर्चस्व और जमीन पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इसी मकसद से उसने ये हथियार जमा किए थे। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर एक संभावित खूनी संघर्ष को टाल दिया है।

क्या बोले एसडीपीओ? मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर-1 सुबोध कुमार ने कहा:

"जुड़ावनपुर थाना अंतर्गत बीरपुर निवासी देवेंद्र राय द्वारा जमीनी वर्चस्व और जमीन कब्जाने के उद्देश्य से हथियार जमा करने की सूचना मिली थी। एसपी के निर्देश पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने रेड कर 2 रायफल, 1 कट्टा और कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने हथियार सप्लाई करने वाले का नाम भी बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बरामद हथियार देसी बनावट के हैं।"

फिलहाल पुलिस ने जुड़ावनपुर थाने में कांड दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हथियार सप्लायर की तलाश तेज कर दी गई है।

Report - Rishav kumar