Student died in accident - कोचिंग से लौट रही छात्रा को कंटेनर ने रौंदा, मौके पर हुई मौत, पिता की भी एक्सीडेंट में गई थी जान

Vaishali - जिले के जंन्दाहा पटोरी मुख्य मार्ग सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई बताया गया कि मृतक छात्रा कि पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के मानिक पट्टी गांव निवासी स्वर्गीय सरोज राय की पुत्री अलका कुमारी (17) के रूप में हुआ है। बताया गया कि मृतक छात्रा के पिता की मौत लगभग 7 साल पहले गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में हो गई थी। मृतक दो बहन और दो भाई है और छात्र कोचिंग पढ़ कर जंदाहा से अपने घर लौट रही थी इसी दौरान बंद कंटेनर ने छात्रा को रौंद दिया जिससे मौके पर उसे की मौत हो गई।
कंटेनर भागने लगा जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया वहीं इसकी सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने कंटेनर एवं उसके ड्राइवर को अपने साथ थाने ले गई है। वहीं गुस्साए लोगों ने जंदाहा पटोरी मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम किया लेकिन मौके पर पहुंची जंन्दाहा थाने की पुलिस ने सभी को समझा बूझकर पूरे मामले को शांत कराया और कागजी कार्रवाई के बाद छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
वही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है तो गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान नालंदा जिले के रहने रूपसपुर निवासी किसम राम के पुत्र गिरधारी राम के रूप में हुआ है। वहीं पुलिस के द्वारा गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में जंदाहा थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि कोचिंग से घर जा रही साइकिल सवार छात्रा को तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने कुचल दिया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कंटेनर को पकड़ लिया और सड़क को जाम कर दिया था।
घटना की सूचना मिलते हैं मौके से घटना स्थल पहुंचकर चालक को पुलिस हिरासत में ले ली गई और कंटेनर को जप्त कर थाने लाया गया है। मृतका की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई कि जा रही है।
Report - Rishabh kumar