Bihar Education - यह तो हद हो गई, स्कूल के लिए दान में दी करोड़ों की जमीन, लेकिन शिक्षा विभाग ने नहीं कराई अपने नाम से रजिस्ट्री, अब जमीन मालिक ने किया यह काम

Bihar Education news - एक किसान ने अपनी करोडों की जमीन स्कूल भवन के लिए दान में दी। लेकिन रिश्वत नहीं देने के कारण बीडीओ ने एनओसी पर रोक लगा दी। आज किसान ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया।

Bihar Education - यह तो हद हो गई, स्कूल के लिए दान में दी कर
स्कूल के गेट पर किसान ने जड़ा ताला- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - प्रशासनिक उदासीनता से परेशान एक जमीन मालिक ने स्कूल में ताला जड़ दिया जिस कारण स्कूल के छात्र और शिक्षक सड़क पर आ गए लिहाजा शिक्षको ने सड़क पर ही क्लास शुरू कर दिया। बच्चे और शिक्षक सड़क पर ही बैठ कर ताला खुलने का इंतजार कर रहे है। 

मुफ्त में मिली जमीन की एनओसी  देने  के लिए बीडीओ ने मांगे  पैसे

यह पूरा मामला गोरौलप्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौलिया का है। जमीन मालिक का आरोप है कि 60 साल पहले उनके पूर्वजों ने जमीन स्कूल को दान दिया था लेकिन विभाग ने अभी तक जमीन रजिस्ट्री नहीं करवाया। जमीन मालिक ने स्थानीय सीओ पर आरोप लगाया कि हम लोग करोड़ों की जमीन आज भी देने को तैयार है लेकिन बगैर पैसे के एनओसी देने को तैयार नहीं है। जिस कारण स्कूल का भवन नहीं बन पा रहा है ऐसे में जब बच्चे स्कूल के अंदर भी खुले आसमान के नीचे ही बैठते है तो अब सड़क पर बैठे। 

स्कूल गेट पर लगाया ताला

वहीं स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि सुबह स्कूल में ताला लगा था और जमीन मालिक ने स्कूल का बेंच निकाल कर सड़क पर रख दिया था ऐसे में हमलोग सड़क पर आ गए है इसलिए बच्चों को यहीं पढ़ा रहे है। 

बहरहाल वरीय अधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी गई है। ऐसे में देखना होगा कि स्कूल का ताला खुलता है या फिर बच्चे सड़क पर बैठ कर ही पठन पाठन का कार्य करेंगे।

Report  - Rishav kumar