Bihar News: हत्या से फिर दहला बिहार, रिटायर्ड बिजली कर्मी को अपराधियों ने बीच सड़क पर मारी ताबड़तोड़ गोली, दर्दनाक मौत

Bihar News: बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर है। एक बार फिर अपराधियों ने बेखौफ होकर बीच सड़क पर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने रिटायर्ड बिजली कर्मी पर ताबड़तोड़ गोलीबार कर मौत के घाट उतार दिया।

 रिटायर्ड बिजली कर्मी की हत्या
रिटायर्ड बिजली कर्मी की हत्या - फोटो : social media

बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला वैशाली का है। जहां अपराधियों ने रिटायर्ड बिजली कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आधी रात को मारी ताबड़तोड़ गोली

पूरा मामला जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव का है। जहां देर रात अज्ञात अपराधियों ने रिटायर्ड बिजली कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान शिव शंकर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शिव शंकर सिंह सोमवार रात करीब 11 बजे अपने पुराने घर भैरोपुर से नए घर पकौली लौट रहे थे। 

खरीद-बिक्री का काम करते थे मृतक 

इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। चार गोलियां लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि नौकरी से रिटायरमेंट के बाद शिव शंकर सिंह जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते थे। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। मृतक का एक बेटा इंडियन ओवरसीज बैंक में मैनेजर है। पांच साल पहले ही उन्होंने पकौली में नया घर बनवाया था।

पुलिस जांच में जुटी

वहीं घटना की सूचना पर देर रात ही बिदुपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट