Bihar News: वैशाली में सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख, मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लग गई। इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है।
Bihar News: बिहार के वैशाली से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक दुकान में भीषण आग लग गई। इस अगलगी में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना जंदाहा थाना क्षेत्र के गुरु चौक की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फायर बिग्रेड टीम को सूचना दी गई।
जानकारी अनुसार कपड़ा धोने वाले एक दुकानदार के दुकान में शॉट सर्किट से आग लग गई। आग बढ़ती है और घर तक पहुंच गई। जिसके बाद घर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया। आनन फानन में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड की टीम को दी।
लेकिन जबतक फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक आग से घर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। हालांकि ग्रामीणों की मदद से दमकल की टीम ने आग को पूरी तरह बुझा दिया है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि अगलगी से लाखों का नुकसान हुआ है क्योंकि आग से सब कुछ जलकर राख हो गया है।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट