Bihar Politics - डोमिसाइल नीति को लेकर तेजस्वी यादव पर बरसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कहा – सरकार में थे तो क्या कर रहे थे

Bihar Politics - महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में 100 परसेट डोमिसाइल लागू करने को लेकर दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. कहा कि जब सरकार में थे तो उस समय यह काम क्यों नहीं किया।

Bihar Politics - डोमिसाइल नीति को लेकर तेजस्वी यादव पर बरसे
डोमिसाइल पर तेजस्वी पर भड़के दिलीप जायसवाल- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali -  तेजस्वी यादव द्वारा सरकार बनने पर 100 परसेंट डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि यह लोग दोहरे चरित्र के लोग हैं। जब वह खुद सरकार में थे, तब उन्हें डोमिसाइल की याद नहीं आई। सत्ता से हटने के बाद उन्हें जनता का दर्द याद याता है। अब बिहार के युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। 

हाजीपुर में एक शादी कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ शामिल   होने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जाएसवाल ने कहा यह छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल भी यही घोषणा करके सरकार में आए थे।  लेकिन सरकार बनते ही इसे लागू करना भूल गए। यह स्थिति न सिर्फ छत्तीसगढ़,  बल्कि मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली में भी ऐसे ही वादा किया गया। लेकिन कभी पूरा नहीं किया। यही कारण है कि इन राज्यों में भाजपा ने फिर से भारी बहुमत के साथ सरकार बना ली। 

सिर्फ मोदी की गारंटी

डा. दिलीप जाएसवाल ने कहा कि इस देश में सिर्फ मोदी की गारंटी चलती है। प्रधानमंत्री ने कह दिया, उस पर जनता भरोसा करती है। इस दौरान उन्होंने एनडीए में सीट शेयरिंग पर साफ कर दिया कि इसका फैसला दिल्ली में किया जाएगा।

Report - rishav kumar