Bihar Crime - गोली लगने के बाद भी अपराधियों का पीछा करने लगा युवक, जान बचाकर भागे बदमाश, वीडियो वायरल

Bihar Crime - गोली लगने के बाद भी युवक अपराधियों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भागने लगा। वहीं अपराधी उससे बचने के लिए भागते नजर आए।

Bihar Crime - गोली लगने के बाद भी अपराधियों का पीछा करने लगा

Vaishali : वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक को दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा गोली मारकर भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पहले तीन अपराधी आगे आगे भाग रहे हैं। वहीं पीछे से गोली से घायल युवक जा रहा है। 

यह वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है। गोली मारकर अपराधी मौके से फरार हो गया। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अपराधी ने दिनदहाड़े दिघी कला पश्चिमी में घर के निकट एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था। गोली युवक को बाए पैर में लगी थी। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सुचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष एवं सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार सदर अस्पताल पहुंच गए। 

Report - rishav kumar