Bihar Flood: तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ का कहर, सौकड़ों गांवों में घुसा गंगा का पानी, हजारों ग्रामीणों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क, जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण
Bihar Flood:गंगा नदी का उफान राघोपुर की धरती पर कहर बनकर टूटा है। लगातार बढ़ते जलस्तर से प्रखंड के निचले इलाकों में हालात भयावह हो चुके हैं। ..
 
                            Bihar Flood:गंगा नदी का उफान राघोपुर की धरती पर कहर बनकर टूटा है। लगातार बढ़ते जलस्तर से प्रखंड के निचले इलाकों में हालात भयावह हो चुके हैं। बाढ़ का पानी अब गांवों को निगलने लगा है, तो सड़कों का संपर्क टूटने से लोग एक-दूसरे से कट गए हैं।

शिवनगर से विश्राम टोला तक जल ही जल
शिवनगर मार्केट से विश्राम टोला जाने वाली सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। कई लोग केले के थम और ट्यूब की मदद से स्थानीय रास्ते पार कर रहे हैं। कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 29 के पास सड़क कट चुकी है। इसका असर जाफराबाद और जहांगीरपुर जैसे गांवों पर पड़ा है, जिनका मुख्य मार्ग से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है।

प्रशासन बेपरवाह, नाव की नहीं व्यवस्था
बाढ़ के बावजूद प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की नाव या बचाव की व्यवस्था नहीं की गई है। नतीजा – किसान कमर भर पानी में जान जोखिम में डालकर खेतों से कच्ची फसल और पशुओं के लिए चारा निकालने पर मजबूर हैं।

ढाब-खेत सब डूबे, पशु चारा की भी किल्लत
बाढ़ का पानी अब छोटे-छोटे ढाबों में भरकर खेतों तक फैल गया है। कमल सिंह संभल सिंह विद्यालय, चक सिगार, वीरपुर, जुड़ावनपुर, जहांगीरपुर समेत कई गांवों के खेत जलमग्न हो गए हैं। सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो चुकी है। किसानों को एक-एक गठ्ठी चारा के लिए कमर तक पानी में चलना पड़ रहा है।

स्थानीयों की जद्दोजहद, ट्यूब और केले के सहारे सफर
लोग अपने जानवरों और परिवार को बचाने के लिए ऊंचे स्थानों की तलाश में जुट गए हैं। कई ग्रामीण अपने मवेशियों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाने के लिए केले के थम से बनी नावों और टायर ट्यूब का सहारा ले रहे हैं।रोहा, सरायपुर, तेरसिया, हेम्मतपुर, बहरामपुर समेत दर्जनों गांवों में लोग चिंतित हैं। घरों में पानी घुस चुका है, अनाज-चारा सड़ रहा है और प्रशासन अभी भी चुप है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    