Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : वैशाली में आमने सामने होंगे चाचा-भतीजा, पूर्व मंत्री ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान, कहा चुनावी रण में कोई अपना नहीं होता....
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : वैशाली में विधानसभा चुनाव में लड़ाई दिलचस्प होने जा रहा है. जहाँ विधायक भतीजे के खिलाफ चाचा ने ताल ठोक दिया है......पढ़िए आगे
 
                            VAISHALI : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने वैशाली विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा रविवार को किया है। उन्होंने कहा कि अब मेरा अन्तिम समय है आप लोगों से अलग नहीं रह सकता हूं। पटेढी बेलसर प्रखंड क्षेत्र के गुलजार फॉर्म हाउस नगवां में वैशाली विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित कर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने वर्तमान व्यवस्था से ऊब कर पूर्व मंत्री वृषिण पटेल से आग्रह किया कि अभी के घटिया व्यवस्था से निजात दिलाने हेतु आप यहां का नेतृत्व संभाले और चुनाव लड़े। आग्रह पर पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वृषिण पटेल के विधायक काल में क्षेत्र की जनता को कोई परेशानी नहीं होती थी। चाहे जितना भी बड़ा काम क्यों न होता हो आज की यह व्यवस्था है कि किसी भी कार्यालय में बिना घुस का काम नहीं होता। साधारण काम भी बिना घुस दिये नहीं होता है। इसकी शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है। कार्यकर्ता का कोई कद्र नहीं किया जा रहा है।
आज की व्यवस्था से कार्यकर्ता की नाराजगी पर पटेल ने कहा कि मुझे केवल आपकी दर्द सता रही है और मैं वह सहन नहीं कर सकता। मैं सात बार विधायक बना। पांच वार बिहार सरकार में मंत्री बना। एक बार सांसद बना। आज जितना विधायक को मिलता है उससे ज्यादा हमको पेंशन मिलता है। हम पैसा कमाना चाहते तो आज जो हम इतनी संख्या में आपको देखते हैं वह देखने को नहीं मिलता। बस हमारा एक ही सपना है कि हैं आपके साथ रहे हैं और आपके दुःख दर्द में ही शामिल होकर दुनियां से विदा ले लें यही मेरा अंतिम सपना है।
कार्यकर्ता भी इस पर भावुक हो तन, मन, धन से वृषिण पटेल को वैशाली विधान सभा से जीता कर यहां का नेतृत्व संभालने का आग्रह किया। वैशाली विधानसभा का वर्तमान में विधायक पूर्व मंत्री वृषिण पटेल के भतीजा सिद्धार्थ पटेल मौजूदा विधायक है। जिनके खिलाफ वृषिण पटेल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा है कि चुनावी रण क्षेत्र में कोई अपना नहीं होता है जो सामने आएगा उसको पटकनीय दी जाएगी।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    