पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटने की गलती पड़ी भारी, अब पूर्व पैक्स अध्यक्ष पति और भतीजे संग पहुंचे हवालात

पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटने की गलती पड़ी भारी, अब पूर्

Vaishali वैशाली जिला के तिसिऔता थाना की पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष पति एवं उसके भतीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में दोनों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। 

बता दें कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष पति दिलीप सिंह पर शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क पर पुलिस की स्टीकर लगी गाड़ी लगाने तथा पुलिस द्वारा साइड करने के लिए कहने पर पुलिस कर्मिंयों को बंधक बनाकर मारपीट करने तथा हथियार छिनने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सावंरिया के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूर्व पैक्स अध्यक्ष पति पर पूर्व में एससी एसटी मामले के दो केस दर्ज है। 

-क्या है पूरा मामला

तिसीऔता थाना क्षेत्र के महथी धर्मचंद गांव निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष पति दिलीप सिंह देर रात गांव स्थित तेलिया पोखर के पास पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी में बैठे थे। थानाध्यक्ष का आरोप है कि उधर से ही पुलिस की गश्ती वैन जा रही थी। पीछे से आई पुलिस वैन के चालक ने काफी देर तक रूक कर हॉर्न बजाया लेकिन गाड़ी साइड नहीं किया गया। 

आरोप है कि पुलिस बल जब गाड़ी के पास जाकर देखा तो चालक सीट पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष पति बैठे थे। उन्हें जब गाड़ी साइड करने के लिए कहा गया तो दिलीप सिंह थाने के एसआई बाबूधन पासवान को जाती सूचक गाली देते हुए बंधक बना लिया। तथा गाड़ी में पुलिस कर्मी को घर ले जा कर जमकर पिटाई कर दी। जिससे पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना की सूचना मिलते ही अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस ने मौके से ही दिलीप सिंह एवं उसके भतीजा सतीश कुमार सिंह के पुत्र अभिजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

-गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सावरियां ने बताया कि दिलीप सिंह एवं उसके परिवार के लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने एवं हथियार छिनने का प्रयास करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों ने पुलिस की स्टीकर लगी स्कॉर्पियों को गायब कर दिया है। 

गाड़ी को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। दिलीप सिंह एवं उसके भतीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूर्व पैक्स अध्यक्ष अराधना देवी पर भी पूर्व में राशन गबन करने का एक मामला दर्ज होने की जानकारी मिली है।

रिपोर्ट – रिषभ कुमार