Bihar Crime -दंबगों का तांडव, दंपती और बेटे को पीटकर किया घायल, घर में भी लगाई आग, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
Bihar Crime - दबंगों ने जमीन विवाद में दंपती और उनके बेटे को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की।
 
                            Vaishali - खबर वैशाली से आ रही है जहाँ गैरमजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर दबंगो का तांडव देखने को मिला जहाँ दबंगो ने एक परिवार पर ना सिर्फ जानलेवा हमला किया बल्कि उसके घर को भी फूंक दिया। आनन फानन में घायलों को पहले पीएचसी लाया गया जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना वैशाली थाना क्षेत्र के अरथौली गांव की है।घायल शंभु राय ने बताया कि उसके नाम से गैरमजरूआ जमीन बंदोबस्त है जिसपर गांव के ही बच्चन राय की नजर थी जिसको लेकर वह शंभु राय को हमेशा परेशान करता था और जान मारने की धमकी देता था। इसी बीच कल आरोपियों ने मिलकर पहले शंभु राय और उसके परिवार वालो के साथ मारपीट की, जिसमें शंभु की पत्नी घायल हो गई।
दबंगों का मन इतने से भी नहीं भरा और दबंगो ने शंभु राय को पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी।इस बचाने आए उसके पुत्र और पत्नी के साथ भी बेरहमी के साथ मारपीट की गई जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित परिवार का घर फूंक दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
खास बात यह है कि इस पूरे मामले में स्थानीय थाना की भूमिका पर भी सवाल खड़ा हो रहा है क्योंकि बार बार पीड़ित परिवार द्वारा दबंगो की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
यह पहली बार नहीं है कि जब जिले की पुलिस पर अपराधियों का साथ देने का आरोप लगा है। इससे पहले भी पुलिस पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के मामले सामने आ चुके हैं।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    