Bihar News: लड़का देखने निकले थे, मौत ने रास्ता रोक लिया, एनएच-22 पर भीषण बाइक हादसा, एक की मौत, दो गंभीर घायल
Bihar News:सड़कों पर तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियंत्रण की कमी एक बार फिर ज़िंदगी लील गई। क्या मौत की ये सड़कें कभी सुधरेंगी?

Bihar News: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा काजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब दो तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने टकरा गईं।
हादसा इतना भीषण था कि एक बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी बाइक पर सवार सुबोध चौधरी (45) और धर्मेंद्र चौधरी (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और तुरंत काजीपुर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मधुबनी जिले के निवासी के रूप में की गई है। पुलिस ने उनके परिवार को सूचित कर दिया है।
घायल सुबोध और धर्मेंद्र चौधरी के परिजनों के अनुसार, वे पानापुर लंका (सदर थाना क्षेत्र) से लालगंज लड़का देखने के लिए निकले थे। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था — एक चूक ने उनकी ज़िंदगी की दिशा ही बदल दी।
दोनों भाइयों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद से उनके गांव में भी मातम पसरा है।काजीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा। दुर्घटना की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार