Bihar News - नीट की परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थी होटल के कमरे में मिली लाश, खबर मिलते ही परिवार की बिगड़ी हालत
Bihar News - neet की परीक्षा देकर घर लौटा युवक अचानक रात में लापता हो गया। जिसके बाद युवक का शव होटल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है।

Vaishali – NEET की परीक्षा देकर आए अभ्यर्थी की होटल के कमरे में लाश बरामद की गई है। माना जा रहा कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि आत्महत्या के कारणों को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। मृत युवक की पहचान देसरी प्रखंड के आजमपुर खुरामपुर निवासी रवि शंकर के 20 वर्षीय पुत्र कुबेर कुमार के रूप में की गई है। कुबेर का पूरा परिवार हाजीपुर स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में रहते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कुबेर कुमार बीती रविवार को नीट की परीक्षा दिघी स्कूल में देने के पश्चात अपने घर गए थे। परिवार के लोगों को बिना कुछ बताएं वह रविवार की देर रात घर से निकल गया। परिवार वालों ने काफी खोज भी करने के पश्चात नगर थाने की पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई।
जिसके बाद नगर थाने की पुलिस युवक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन के दौरान अनजान पीर चौक स्थित एक होटल में गई। होटल के दूसरे तल्ले पर कमरा नंबर 105 में पंख से लटका हुआ युवक का शव बरामद हुआ।
कमरे में युवक का जींस शर्ट बैग पर्स और अन्य सामान पड़ा हुआ था। शव देखते ही स्वादजन रो पड़े। स्वजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। युवक के पिता शंकर पटना के जीपीओ डाक विभाग में पोस्टेड है। युवक दो भाई और एक बहन है।