केले के बगान को बचाने की कोशिश में लगे पिता-पुत्र को दबंगों ने पिटकर किया अधमरा

केले के बगान को बचाने की कोशिश में लगे पिता-पुत्र को दबंगों

Vaishali - वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गाँव में अपने ही केले के बागान को बचाने की कोशिश में एक पिता और पुत्र को पाँच दबंगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। दबंगों ने बंदूक और तलवार का भी इस्तेमाल करने की कोशिश की। घटना के बाद दोनों घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की जानकारी देते हुए घायल अमित राय ने बताया कि उनका घर कंचनपुर में है और घर के पास ही उनका केले का बागान है। उन्होंने बताया, "सोमवार दोपहर पाँच दबंग जबरदस्ती मेरे बागान से केला काटने लगे। जब मैंने और मेरे पिता ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने हम पर बेरहमी से हमला बोल दिया। उन्होंने बंदूक और तलवार भी निकाल ली और हमला करने लगे।"

अमित के मुताबिक, मारपीट और हंगामे की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग वहाँ इकट्ठा हो गए। लोगों को देखकर हमलावर वहाँ से भागने में कामयाब रहे। इसके बाद ग्रामीणों ने पिता-पुत्र को बिदुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घायल अमित राय ने कहा कि इलाज के बाद वह इस मामले में बिदुपुर थाने में लिखित तौर पर शिकायत दर्ज कराएँगे और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर गाँव में पहले भी ऐसी हरकतें करते रहे हैं।

पुलिस इस मामले कि जांच पड़ताल कर रही है और घायलों के बयान मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। पीड़ित ने हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की माँग की है।

Report - Rishav kumar