मीसा भारती का उमड़ा भाई प्रेम, तेजस्वी के लिए किया चुनाव प्रचार, परिवार से बेदखल तेज प्रताप को दिया जीत का आशीर्वाद
Vaishali - वैशाली जिला के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मिशा भारती अपने भाई तेजस्वी यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंची है। कोई राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के कई प्रखंड में मिसा भारती ने रोड शो किया। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
वहीं मीसा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि देखिए राघोपुर आई हूं, भाई के लिए और पूरे बिहार के भाइयों के लिए राघोपुर में आशीर्वाद मांगने आई हूं कि आप लोग अपने प्यार, आशीर्वाद और समान तेजस्वी यादव को देने का काम कीजिए। तेजस्वी यादव महागठबंधन से राघोपुर विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार हैं उन्हें अपना वोट दे और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और बिहार में विकास करेंगे। इसीलिए मैं वोट मांगने राघोपुर आई हूं।
तेज प्रताप को आशीर्वाद

तेज प्रताप यादव के चुनाव प्रचार को लेकर किए गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव हमारे छोटे भाई हैं और यह सच्चाई है इसे नकारा नहीं जा सकता है। इसके साथ एक और सच्चाई है कि हमारे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी और परिवार से छः वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है तो मैं बड़ी बहन होने के नाते हम तेज प्रताप यादव को आशीर्वाद और शुभकामना देते हैं। लेकिन पार्टी के नाते हम उसे कुछ नहीं कह सकते हैं।
तेज प्रताप कहीं भी जा सकते हैं
मिसा भारती ने यह भी कहा कि तेजप्रताप यादव खुद अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। वह चुनाव प्रचार करने के लिए कहीं भी जा सकते हैं।
दरअसल यह बातें तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट को लेकर RJD उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी प्रचार प्रसार करने के तेजस्वी यादव को चेतावनी दिया था। यदि तेजस्वी यादव अपने उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने महुआ विधानसभा सीट आते हैं तो हम उनके खिलाफ हम अपने पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने राघोपुर जाएंगे।
Report - Rishav kumar