पत्नी का फेसबुक पर समय बिताना पति को नहीं आया पसंद, पीट-पीटकर मार डाला

पत्नी का फेसबुक पर समय बिताना पति को नहीं आया पसंद, पीट-पीटक
पत्नी को पीटकर मार डाला- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एराजीकनचनपुर गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां मोबाइल पर फेसबुक चलाने से नाराज पति ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी दिव्या कुमारी को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात बीती देर रात हुई । मृतका दिव्या कुमारी इसी गांव के अभिषेक कुमार उर्फ राजा की पत्नी थीं।

मायके वालों की सूचना पर हुई कार्रवाई

आज सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतका के पिता मनोज सिंह को दी। सूचना मिलते ही मायके वाले भागे-भागे एराजीकनचनपुर गांव पहुंचे और तुरंत बिदुपुर थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी । सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लिया, और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

आरोपी पति और पिता गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति अभिषेक कुमार उर्फ राजा और उसके पिता रवि रंजन उर्फ बबलू को मौके से गिरफ्तार कर लिया है । सदर एसडीपीओ वन, सुबोध कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि विवाहिता के मोबाइल देखने को लेकर कल रात से ही उसके साथ मारपीट की जा रही थी, और अंततः गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई ।

आरोपी पति का आपराधिक इतिहास

एसडीपीओ सुबोध कुमार ने यह भी बताया कि आरोपी पति अभिषेक कुमार उर्फ राजा का आपराधिक इतिहास है । गंगा ब्रिज थाने में उसके खिलाफ एक हत्या का मामला दर्ज है, और पुलिस उसके ऊपर एक बलात्कार के मामले की भी जानकारी जुटा रही है । फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार