Self kidnapping - भाई का कर्ज चुकाने और बहन की शादी कराने के लिए युवक ने कराया खुद का अपहरण, मां से मांगी फिरौती, पुलिस भी हो गई हैरान

Self kidnapping -बहन की शादी कराने और बड़े भाई का कर्ज चुकाने के लिए युवक ने खुद का ही अपहरण करवा लिया और अपनी मां से ही फिरौती की डिमांड कर डाली

Self kidnapping - भाई का कर्ज चुकाने और बहन की शादी कराने के
युवक ने अपनी मां से मांगी फिरौती- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - वैशाली में एक युवक ने अपनी बहन की शादी के खर्च के लिए खुद के अपहरण का झूठा नाटक रचा। नगर थाना क्षेत्र के हेला बाजार, महारानी चौक की रहने वाली गीता देवी ने 22 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे मनीष कुमार का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है। 

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मनीष को हाजीपुर से बरामद कर लिया। शुरुआत में मनीष ने अपहरण की कहानी दोहराई। लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने सच्चाई बता दी। मनीष ने स्वीकार किया कि उसने खुद ही अपहरण का नाटक रचा था। 

मां जमीन बेच दे, यह थी प्लानिंग

उसका मकसद अपनी मां पर जमीन बेचने का दबाव बनाना था। वह बहन और भाई की शादी का कर्ज चुकाना चाहता था। इसके लिए उसने एक लाख रुपये की फिरौती की अफवाह फैलाई और अपना मोबाइल बंद कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अलग से केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Report - Rishav kumar