Bihar Crime News : वैशाली में बदमाशों ने गोली मारकर युवक को किया जख्मी, पुलिस ने प्रेम प्रसंग में काण्ड की जताई आशंका

Bihar Crime News : वैशाली में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर युवक को जख्मी कर दिया है. पुलिस ने प्रेम प्रसंग को लेकर वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : वैशाली में बदमाशों ने गोली मारकर युवक को
युवक को मारी गोली - फोटो : rishabh

VAISHALI : जिले के कटरा थाना क्षेत्र के बीवी गीछी के पास बाइक सवार दो की संख्या में आए अपराधियों ने युवक को फोन कर घर से बुलाकर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास स्थानीय लोग जुट गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई और घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 

फोन कर घर से बुलाया

गंभीर स्थिति में युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक की पहचान शेरपुर जलालपुर निवासी किशोरी राय के 25 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रोशन को अपराधियों ने फोन कर घर से 500 मीटर की दूरी पर बुलाया और गोली मार दिया। गोली लगते ही रोशन घायल होकर सड़क पर गिर गया। 

इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। घायल रोशन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां रोशन की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस रोशन के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में कटहरा थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि फोन कर घर से बुलाकर एक युवक को गोली मारी गई है। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली मारने का कारण प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट