नशे में धूत होकर ट्रक चला रहे चालक ने सड़क किनारे खेल रही छह साल की बच्ची को रौंदा, मौके पर हुई मौत
Vaishali - खबर वैशाली से है जहाँ दर्दनाक सड़क हादसे में एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जिससे गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिस कारण महनार-जंदाहा मुख्य पथ पर घण्टो आवागमन बाधित हो गया।
घटना महनार थाना क्षेत्र सरमस्तपुर की है।जहाँ जन्दाहा पटोरी मुख्य सड़क पर नशे में धुत ट्रक चालक की लापरवाही के कारण 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई।घटना को लेकर बताया गया कि तेज रफ्तार ट्रक ने दरवाजे के बाद खेल रही एक बच्ची को कुचल दिया और भागने के दौरान ट्रक पुलिया से जा टकराया। जिसके बाद लोगो ने ट्रक चालक और खलासी को पकड़ लिया। इस हादसे में सरमस्तपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 निवासी राहुल कुमार जायसवाल की 6 वर्षीय पुत्री आरुषि जायसवाल की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि पटोरी की तरफ से आ रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक जैसे ही दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खेल रही आरुषि को रौंद दिया।हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा।लेकिन कुछ दूरी पर ट्रक पुल से टकरा गया।
ग्रामीणों ने दौड़कर चालक और खलासी दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।घायल बच्ची को आनन-फानन में जन्दाहा अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद लोगो ने सड़क जाम कर दिया जिसके बाद मौके पर 4 थानों की पुलिस पहुंची और लोगो को समझा कर शांत कराया।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार