Bihar politics - जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष के सामने पार्टी के विधायक का हुआ विरोध, कहा - यह नहीं चाहिए, बदल दीजिए, सम्मेलन में आए मंत्री भी गए परेशान
Bihar politics - एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के स्थानीय विधायक का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान वहां पर जदयू कार्यकारी अध्यक्ष भी मौजूद थे।

Vaishali - खबर वैशाली जिले के वैशाली विधानसभा क्षेत्र के साइन गांव से जहां एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद उपस्थित थे।
तभी जैसे ही मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद ने सरकार की उपलब्धि बताना शुरू की लोगों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. और कहां की 5 सालों में हम लोगों के यहां सड़क नहीं बना.
विधायक को बदल दीजिए
वर्तमान में जनता दल यूनाइटेड के विधायक सिद्धार्थ पटेल है उन्हें इस बार बदल दीजिए. इसके बाद मंच से मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद ने लोगों को समझने के प्रयास किया उसके बाद भी लोग बात मानने को तैयार नहीं थे।
स्थानीय विधायक के भी समझाने पर लोग सुनने को तैयार नहीं हुए और लोगों ने साफ तौर पर कहा कि अगर सड़क नहीं बनती है तो वोट हम लोग नहीं देंगे. लोगों का मानना है कि अभी तक 5 सालों में हमारे गांव में सड़क का निर्माण नहीं हुआ जिससे हम लोग परेशान हैं सरकार पहले सड़क की मरम्मत कारण और इस बार चुनाव में विधायक बदलने का कार्य करे।
रिपोर्ट – रिषभ कुमार