Bihar accident - बिजली विभाग के इंजीनियर के स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंदा, पत्नी को लाने जा रहा था ससुराल
Bihar accident - राखी के बाद पत्नी को उसके मायके से लाने जा रहे बाइक सवार को बिजली विभाग के इंजीनियर की स्कॉर्पियो ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

Vaishali : बराटी थाना क्षेत्र के बराटी गांव में ससुराल जाने के क्रम में स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सभी लोग पहुंच गए। आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक बराटी थाना क्षेत्र निवासी पप्पू ठाकुर के 26 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार बताया गया है।
चालक को किया गिरफ्तार
मौके पर बराटी थाने की पुलिस पहुंचकर धक्का मार कर भाग रहे स्कॉर्पियो को पुलिस इस्माइलपुर चौक के निकट पकड़ लिया। पुलिस चालक को हिरासत लिए है। स्कॉर्पियो पर बिहार सरकार ऊर्जा विभाग सहायक विद्युत अभियंता का बोर्ड लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार गौतम कुमार की पत्नी रक्षाबंधन की मौके पर अपने मायके गई थी। गौतम कुमार अपनी पत्नी को लाने अपने घर से ससुराल हाजीपुर प्रखंड के बहुआरा पंचायत के रंदाहा गांव जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित स्कार्पियो ने घर से कुछ दूरी पर कुचल दिया।
घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि गौतम कुमार ने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित स्कार्पियो ने धक्का मार दिया। जिससे मौत हो गई। गौतम कुमार की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। एक पुत्र और एक पुत्री है। वह बिदुपुर रेलवे स्टेशन के निकट सैलून चलाते थे।
पुलिस जांच में जुटी
बराटी गांव के निकट सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। धक्का मार कर भाग रहे स्कॉर्पियो को इस्माइलपुर चौक के निकट से पकड़ा गया। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। स्कॉर्पियो बिजली विभाग का बताया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
मुकेश कुमार, थाना अध्यक्ष बराटी
रिपोर्ट - रिषभ कुमार