राजद के उम्मीदवार कटोरा लेकर टिकट मांगने वाले हैं जबकि मैं टिकट बांटने वाला हूं, चुनावी सभा में बोले उपेंद्र कुशवाहा

राजद के उम्मीदवार कटोरा लेकर टिकट मांगने वाले हैं जबकि मैं ट

Vaishali - वैशाली विधानसभा क्षेत्र के चिंतामणपुर हाई स्कूल परिसर में एनडीए उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल के समर्थन में उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ी सभा की। जनसभा को संबोधित करने पहुंचे रालोसपा प्रमुख एवं एनडीए नेता उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी प्रत्याशी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद के उम्मीदवार   कटोरा लेकर टिकट मांगने वाले हैं जबकि मैं टिकट बांटने वाला हूं।

उन्होंने बताया कि इस बार एनडीए गठबंधन में उन्हें 6 सीटें मिली हैं जिनमें से आधी सीटें उन्होंने अपने समाज को दी है। आगे उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब मुझे 106 सीटें मिलेंगी और मैं पूरे बिहार में टिकट बांटूंगा। 

उपेंद्र कुशवाहा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है तो वैशाली से जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल को भारी मतों से विजयी बनाएं क्योंकि एनडीए की जीत पर ही बिहार और हमारा भविष्य टिका हुआ है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर गलती से महागठबंधन जीत गया तो वहीं 2005 से पहले वाला बिहार बन जायेगा लेकिन इसकी संभावना कम है इसलिए आप लोग वैशाली से सिद्धार्थ पटेल को ही जिताएं।

Report -  rishav kumar