पुलिस विभाग में तबादलों की सुनामी, बिहार में कई पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर , देखें सूची

पुलिस महकमे में भूकंप आ गया है! बड़े साहब ने ऐसा बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया, जिसने थानों से लेकर सर्किल ऑफिस तक में हलचल मचा दी है।

Bihar Police
पुलिस विभाग में तबादलों की सुनामी- फोटो : social Media

Bihar Police: पुलिस महकमे में भूकंप आ गया! एसपी ने ऐसा बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया, जिसने थानों से लेकर सर्किल ऑफिस तक में हलचल मचा दी है।वैशाली जिले में सोमवार की रात एक झटके में सात थानाध्यक्ष और एक दर्जन से ज्यादा पुलिस पदाधिकारियों के तबादले कर दिए गए और सभी को स्पष्ट शब्दों में कहा गया है,24 घंटे के भीतर नए पदस्थापन स्थल पर रिपोर्ट करें, वरना कार्रवाई तय है!

एसपी ललित मोहन शर्मा ने इस ट्रांसफर लिस्ट को जारी करते हुए साफ किया कि यह कदम विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों का हिस्सा है। कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए यह तबादला अभियान चलाया गया है ताकि किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त ना की जाए।

जानकारी के मुताबिक, बिदुपुर, नगर, रूस्तमपुर, काजीपुर, गोरौल, गंगा ब्रिज, कटहरा थाना सहित कई अंचलों के इंस्पेक्टर और थानेदारों को इधर से उधर किया गया है। जो जहां बैठे थे, वे अब अपनी कुर्सी छोड़ चुके हैं और बैग पैक कर नई तैनाती वाली जगह की ओर रवाना हो गए हैं।

कौन कहां गया? 

सिकन्दर कुमार को हाजीपुर पुलिस केंद्र से नगर थाना प्रभारी बनाया गया है।

रवि कुमार गुप्ता को विशेष कार्य पदाधिकारी, पुलिस कार्यालय हाजीपुर में भेजा गया है।

राज कुमार को लालगंज अंचल पुलिस निरीक्षक का जिम्मा सौंपा गया है।

राम विनय कुमार को देसरी अंचल में पदस्थापित किया गया है।

कुमार संतोष रजक को राघोपुर अंचल का नया निरीक्षक बनाया गया है।

जितेन्द्र कुमार को अब पुलिस केंद्र हाजीपुर में प्रभारी परिचारी प्रवर बनाया गया है।

थानाध्यक्ष स्तर पर भी कई चौंकाने वाले बदलाव हुए हैं:

रवि प्रकाश अब बिदुपुर थाना के नए कप्तान होंगे।

दीपक कुमार को गंगाब्रिज थाना की कमान सौंपी गई है।

कुन्दन कुमार सिंह अब काजीपुर थाना की जिम्मेदारी संभालेंगे।

कुमार अभिषेक को रूस्तमपुर थाना भेजा गया है।

हेमन्त कुमार कटहरा थाना की बागडोर संभालेंगे।

सुनील कुमार को गोरौल थाना का प्रभारी बना दिया गया है।

कहने को तो यह रूटीन तबादला है, लेकिन इसके पीछे चुनावी रणनीति और प्रशासनिक साफ-सफाई का बड़ा संकेत छुपा है। माना जा रहा है कि कुछ थाना क्षेत्रों में लगातार शिकायतें, अपराध पर काबू न पाने, और लोकल नेटवर्किंग के कारण यह कड़ा फैसला लिया गया है।अब देखना है कि नई पोस्टिंग वाले ये अफसर क्या रंग दिखाते हैं या फिर अगली तबादला सूची में उनका भी नंबर तय है!वैशाली की पुलिस महकमे में फिलहाल केवल एक ही गूंज है "24 घंटे का अल्टीमेटम!"