Bihar news: कपड़े की दुकान में भीषण आग, 36 लाख की संपत्ति जलकर राख

Bihar news: वस्त्र वाटिका कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई।...

Bihar news: कपड़े की दुकान में भीषण आग, 36 लाख की संपत्ति जल
कपड़े की दुकान में भीषण आग- फोटो : reporter

Bihar news:वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के डोगरा चौक स्थित वस्त्र वाटिका कपड़े की दुकान में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट है। हादसे में दुकान का पूरा माल जलकर नष्ट हो गया।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस अग्निकांड में लगभग 36 लाख रुपये की क्षति हुई है। दुकान में रखा पूरा कपड़े का स्टॉक, बैट्री-इनभर्टर, फर्नीचर, टेबल-कुर्सी, जमीन से जुड़े दस्तावेज, यहां तक कि आधार और पैन कार्ड तक जलकर राख हो गए।

पीड़ित दुकानदार सूरज कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे अचानक दुकान में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली और धुआं फैलने लगा। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि एक भी सामान बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया।

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में आसपास की अन्य दुकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

घटना के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जुटे लोग आग की लपटें देखकर सहम गए। फिलहाल अग्निशमन विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार