पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर एनआईए ने की छापेमारी. लाखों रुपए नगदी सहित पिस्टल और कारतूस बरामद, जाने पूरा मामला

पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर एनआईए ने की छापेमारी. लाखों

Vaishali – खबर वैशाली जिले से जुड़ी है। जहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित पटना हाईकोर्ट अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह उर्फ छोटू लाल के घर पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर से AK-47 बरामद होने से जुड़े मामले में की जा रही है। छापेमारी के दौरान टीम ने एक पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और 4 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। 

एनआईए की टीम ने संदीप कुमार सिंह उर्फ छोटू लाल के आवास पर गहन तलाशी ली। इस दौरान एक पिस्टल, 20 गोलियां और दो मैगजीन के साथ-साथ 4 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई।

यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर से AK-47 राइफल बरामद होने से संबंधित है। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर में बरामद एक-47 मामले में मुखिया पुत्र देव मुनि द्वारा पुलिस को बताया गया था कि हथियार बेचकर जो पैसा आता है वकील संदीप कुमार सिंह द्वारा जमीन के कारोबार में लगाया जाता है। जिसके बाद संदीप कुमार सिंह इस मामले में संदेह के घेरे में हैं। एनआईए इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। 

गौरतलब है कि इससे पहले 18 दिसंबर 2024 को भी अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह उर्फ छोटू लाल के घर पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की थी। हालांकि, उस समय किसी प्रकार का हथियार बरामद नहीं हुआ था। 

सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी मुजफ्फरपुर के चर्चित AK-47 बरामदगी केस से जुड़ी है, जिसमें पहले ही कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। एनआईए पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। इस कार्रवाई से इलाके में चर्चा का माहौल है और पुलिस प्रशासन भी मामले की निगरानी कर रहा है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार