डायल 112 के कर्मियों के बाद अब होमगार्ड जवान भी सरकार से नाराज, कलेक्ट्रेट गेट के बाहर किया हंगामा

Vaishali - खबर वैशाली के हाजीपुर से है जहाँ हाजीपुर मुख्यालय में अपने मांग को लेकर होमगार्ड जवान हाजीपुर के रामाशीष चौक से लेकर डीएम कार्यालय तक प्रदर्शन किया वैशाली जिले के तमाम होमगार्ड जवान की प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने अपने 21 सूत्रीय मांग को लेकर वैशाली -डीएम वर्षा सिंह को ज्ञापन सौपा।
सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन पालन करने की मांग
इस दौरान होमगार्ड जवान सड़क पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार होमगार्ड जवान को नजर अंदाज कर रही है। सुप्रीम कोर्ट का जो गाइडलाइन है उसके अनुकूल सरकार हम लोगों की मांग पूरा करें. हाजीपुर के रामाशीष चौक से डीएम कार्यालय तक होमगार्ड जवान ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खुला और निकम्मी सरकार कह कर नारेबाजी की.
सरकार को दी चेतावनी
बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं स्वयंसेवक संघ के बैनर तले हाजीपुर में होमगार्ड जवानों में प्रदर्शन किया. होमगार्ड जवान ने आज जिला में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांग पूरा नहीं करती है तो हम लोग पूरे बिहार में और सरकार को ईट से ईट बजा देंगे.
सरकार जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं करती तब तक हम लोग इसी तरह प्रतिदिन आंदोलन करेंगे.
Report - Rishav kumar