Bihar Crime - पटना के इनकम टैक्स अधीक्षक सहित दो लोगों को मारी गोली, मच गया हड़कंप, सामने आई बड़ी वजह

Bihar Crime - पटना इंकम टैक्स के अधीक्षक सहित उनके साले को गोली मारने की घटना सामने आई है. दोनोंं जीजा साले की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Bihar Crime - पटना के इनकम टैक्स अधीक्षक सहित दो लोगों को मा

Vaishalil - वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुराना जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ है। जमकर एक पक्ष द्वारा गोली चलाई गई जिसमें दूसरे पक्ष के दो लोगों को गोली लग गई जिसमें से एक इनकम टैक्स में कार्यरत है। बताया क्या की पटना के इनकम टैक्स कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यगत है। 

बताया गया कि अपने घर के पास के जमीन का वह घेराबंदी करवा रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के द्वारा मौके पर आया गया और घेराबंदी करने से मना कर दिया गया इसके बाद दूसरे पक्ष से बकछक हुई और दूसरे पक्ष में गोली चलाना शुरु कर दिया घायल के परिजनों के मुताबिक तीन की संख्या में हथियार लेकर पड़ोसी के द्वारा गोली चलाई गई जिसमें से दो लोगों को गोली लगी है।

हाजीपुर रेफर

बताया गया है कि एक व्यक्ति को शरीर में तीन जगह पर गोली लगी है तो दूसरे को दो जगह पर गोली लगी हुई है। कोई घटना के तुरंत बाद परिवार वालों के द्वारा उठाकर स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। 

रिश्ते में जीजा-साले

 घायल की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बखरा गांव निवासी धीरज कुमार के रूप में हुआ है जो पटना इनकम टैक्स में कार्यरत हैं, तो दूसरा समस्तीपुर जिले के रहने वाले राकेश के रूप में हुई है जो धीरज का साला बताया गया है। घायल दोनों का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है। 

इस संबंध में भगवानपुर थाना अध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है फर्द ब्यान आने के बाद FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- रिषभ कुमार,  हाजीपुर