एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची तीन जिलों के 50 पुलिसकर्मी, चार डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर और सात दारोगा थे शामिल, जानें क्या है पूरा मामला

Vaishali – एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए तीन जिलों के 50 पुलिसकर्मी एक ही जुट गए। इनमें पटना एसटीएफ, समस्तीपुर पुलिस के साथ वैशाली जिले से हाजीपुर नगर थाने और बिदूपुर थाने के पुलिसकर्मी शामिल थे। एक साथ इतने पुलिसकर्मियों को एक ही जुटने को लेककर जान लें कि पूरा मामला क्या है।
दरअसल, समस्तीपुर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई 5 करोड़ की ज्वेलरी लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बिदुपुर थाना क्षेत्र के आभूषण दुकानदार बिट्टू सोनार को पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया। बिट्टू सुनार वही व्यक्ति है, जिसके पास लूट का सोना बेचा गया था।
जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पूरी योजना बनाई गई। जिसमें पटना एसटीएफ के साथ समस्तीपुर पुलिस, हाजीपुर नगर थाने के साथ बिदूपुर थाने को शामिल किया गया। लगभग 50 की संख्या में पुलिसकर्मयों में चार डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर और सात दरोगा मौजूद थे।
कार्रवाई में इतने पुलिसकर्मियों का रहा योगदान
छापेमारी में पटना एसटीएफ, समस्तीपुर पुलिस, बिदुपुर पुलिस और नगर थाने की पुलिस शामिल थी। करीब 50 पुलिसकर्मियों की टीम में चार डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर और सात दरोगा मौजूद थे।
बहन की शादी से किया गिरफ्तार
पुलिस ने बिट्टू को उसकी बहन की शादी के दौरान हाजीपुर के एक विवाह भवन से हिरासत में लिया। बिट्टू ने सोना खरीदने की बात स्वीकार की और पुलिस ने कुछ सोना भी बरामद किया।
दस दिन पहले हुई थी लूट
दस दिन पहले काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 8-9 लुटेरों ने बैंककर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 5 करोड़ की ज्वेलरी और 20 लाख रुपए लूट लिए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले ही कर्मवीर खिलवट और रवीश गोपालपुर को गिरफ्तार किया जा चुका था। पूछताछ में पता चला कि लूटा हुआ सोना बिट्टू को बेचा गया था। आरोपी को आगे की जांच के लिए समस्तीपुर ले जाया गया है।