Bihar Crime - ज्वेलरी दुकान में लूटपाट कर फरार लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, लूटे गए गहनों को किया बरामद
Bihar Crime - ज्वेलरी दुकान में लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताय कि इनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है।

Vaishali : वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों कोलकाता आभूषण दुकान में लूटपाट एवं बेलसर थाना क्षेत्र अंतर्गत साइन में बीते दिनों सीएसपी लूट के मामले में पुलिस ने सोना चांदी के जेवर लूट के रूपए मोबाइल अन्य सामान के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से सोना चांदी के जेवर लूटी गई रकम अन्य सामान बरामद किया है। उक्त जानकारी मुख्यालय उपाधीक्षक अबू जफर इमाम ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि बीते दिनांक 11 जुलाई को गोरौल थाना अन्तर्गत गोरौल ओवरब्रिज के नीचे आभूषण दुकान कोलकता ज्वेलर्स में मोटरसाईकिल सवार बदमाश द्वारा डकैती की घटना अंजाम की गई थी एवं बेलसर थाना क्षेत्र के साइन बाजार से बीते 23 जुलाई को सीएसपी संचालक से करीब एक लाख रूपये लूट की घटना अंजाम दिया गया था।
इस संदर्भ में गोरौल थाना कांड संख्या 394/25 एवं बेलसर थाना कांड संख्या 535/25 दर्ज की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के सफल राजफाश हेतु पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के द्वारा संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा निरंतर छापेमारी की जा रही थी
इसी क्रम में वैशाली बेलसर थाना के सीमा क्षेत्र के समीप जतकौली नहर पुल पर उक्त बदमाश के होने की गुप्त सूचना के आधार पर बीते 27 जुलाई की रात्रि में जतकौली पुल के समीप एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति जा रहे थे, जिसे रूकने का इशारा किया गया तो वे भागने लगे जिसमें भागते हुए एक व्यक्ति विशाल कुमार, पिता वालदेव पासवान, ग्राम पानापुर गोराही, थाना सदर, जिला वैशाली को सीएसपी लूट की घटना में प्रयुक्त स्पलेण्डर मोटरसाईकिल सहित पकड़ लिया गया
उसके पास से तलाशी के क्रम में एक लोडेड देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतुस एवं एक मोबाइल बरामद किया गया। जिस संबंध में बेलसर थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है। पकड़ाये बदमाश विशाल कुमार से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने स्वयं एवं अपने साथियों द्वारा बेलसर थानांतर्गत सीएसपी लूटकांड एवं गोरौल थानांतर्गत आभूषण दुकान डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
उसके द्वारा बताया गया कि सीएसपी से लूटी गई राशि का कुछ पैसा अपने मौसा के घर पर रखा हुआ है। जिसके निशानदेही पर उक्त घर से लूटी गई राशि में से 19,400 रूपए बरामद किया गया।
साथ ही गोरौल थानांतर्गत घटित आभूषण दुकान डकैती में शामिल अन्य बदमाश की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि घटना में शामिल बदमाश डकैती का कुछ आभूषण बेचने जा रहे है। इसी क्रम में बीते 27 जुलाई को जतकौली नहर के समीप दो बदमाश कुंदन कुमार एवं रंजन कुमार को लूट में प्रयुक्त स्पलेण्डर मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इनके पास से तलाशी के क्रम में पांच जोड़ा चांदी का पायल, चार पीस चांदी की अंगुठी, बिछिया चार जोड़ा, सोना जैसा दो लेडिज व एक जेंस अंगुठी, लूटी गई एक मोबाईल एवं एक आधार कार्ड बरामद की गई है।
Report - Rishav kumar