राजद प्रत्याशी के प्रचार गाड़ी का पोस्टर फाड़ा, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष पर लगा आरोप
Vaishali - वैशाली के महनार में महागठबंधन समर्पित राजद प्रत्याशी इंजीनियर रविंद्र सिंह के पोस्टर फाड़ने के बाद हंगामा हो गया। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
यह घटना उमेश सिंह कुशवाहा के रोड शो के दौरान हुई। कार्यकर्ताओं ने राजद प्रत्याशी के कार्यालय के पास लगे पोस्टर-बैनर फाड़ दिए, जिससे दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
महनार थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया। हालांकि, इस घटना से गुस्साए राजद समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस नारेबाजी का एक वीडियो भी सामने आया है।
सामने आए वीडियो में दोनों पक्षों के समर्थक दिख रहे हैं। उमेश सिंह कुशवाहा का रोड शो राजद कार्यालय के सामने से गुजर रहा था, जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी शामिल थे।