Bihar News : थाना में जब्त वाहन के टायर की चोरी करते पकड़ा गया बदमाश, पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, होमगार्ड जवान हुआ जख्मी

Bihar News : थाना में जब्त वाहन के टायर की चोरी करते पकड़ा गय

VAISHALI : जिले के गंगा ब्रिज थाना में जब्त वाहन की टायर चोरी के आरोप में गिरफ्तार चोर शौच के बहाने होमगार्ड के जवान को चकमा देकर थाने से फरार हो गया। इस दौरान होमगार्ड का जवान घायल हो गया। मौके पर मौजूद जवानों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। 

घायल जवान नवीन सिंह बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गंगा ब्रिज थाना में जब्त वाहन का टायर खोलने के आरोप में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही थी। पुछताछ के दौरान थाने चोर ने शौच जाने की बात कही। इसी दौरान होमगार्ड के जवान युवक को शौच के लिए ले जाने लगा।   इसी दौरान वह होमगार्ड के जवान को चकमा देकर फरार हो गया। जिसमें होमगार्ड के जवान जख्मी हो गया। 

मौके पर मौजूद जवानों ने जख्मी अवस्था में जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया गया है कि जख्मी जवान का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया कैदी गुड्डू कुमार बताया गया है। बताया गया है कि उसके पिता पर भी चोरी के मामला दर्ज है। 

फिलहाल पुलिस प्राथमिकी की कार्रवाई करते हुए कैदी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। इस संबंध में गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट