Sonepur Mela: 11 लाख का साधु बना घोड़ा बाजार का स्टार, 40 KM की रफ्तार और कई खिताबों के साथ मचा रहा धूम

Sonepur Mela:सोनपुर मेले के घोड़ा बाजार में देशभर से आए व्यापारी और खरीदार जुटने लगे हैं, लेकिन निगाहों का केन्द्र बना हुआ है एक खास घोड़ा -साधु।

Sonepur Fair
11 लाख का साधु बना घोड़ा बाजार का स्टार- फोटो : social Media

Sonepur Mela: बिहार के सोनपुर स्थित विश्व-प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र में लगने वाला ऐतिहासिक पशु मेला एक बार फिर रौनक बिखेरने को तैयार है। 9 नवंबर को मेले का विधिवत उद्घाटन होना है और तैयारियां तेजी से अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। घोड़ा बाजार में देशभर से आए व्यापारी और खरीदार जुटने लगे हैं, लेकिन निगाहों का केन्द्र बना हुआ है एक खास घोड़ा साधु।

'साधु' माड़वाड़ नस्ल का शानदार, ऊंचा और बेहद आकर्षक घोड़ा है, जिसे अपनी सुंदरता और रफ्तार के कारण मेले का सुपरस्टार कहा जा रहा है।यह घोड़ा वैशाली जिले के महुआ निवासी अशोक यादव का है। वे इस बार 16 बेहतरीन नस्लों के घोड़ों के साथ मेले में पहुंचे हैं, लेकिन कहते हैं साधु हमारा सबसे कीमती और चहेता घोड़ा है।घोड़े की कीमत 11 लाख रुपये तय की गई है। उसकी ऊंचाई, चमकदार काया और शानदार चाल किसी को भी मुग्ध कर देती है।

अशोक यादव के मुताबिक  'साधु' की रफ्तार: 40 किमी प्रति घंटा है जो कई प्रतियोगिताओं का विजेता भी है । 42 घोड़ों को पछाड़कर पहला स्थान जीता था । पुष्कर मेला समेत यूपी-बिहार के बड़े आयोजनों में प्रदर्शन दिखा चुका है। अशोक यादव का कहना है कि सोनपुर मेला एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है। यहां हर राज्य से लोग आते हैं। इस बार भीड़ कम नहीं, बस इंतज़ार है चुनाव के खत्म होने का, फिर बाजार पूरी तरह गर्म हो जाएगा।

घोड़ा बाजार के मालिक मुकेश कुमार सिंह बताते हैं कि बारिश और चुनावी व्यस्तताओं के कारण इस बार घोड़ों की आमद में थोड़ी देरी हो रही है।जगह-जगह जलजमाव और गाड़ियों के लेट होने से व्यापारी धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं। लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होंगे, आवक तेज हो जाएगी।उनका दावा है कि  2,000 से अधिक घोड़ों के आने की उम्मीद है। मेले में यूपी, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और बिहार से बड़ी संख्या में व्यापारी आते हैं और खरीद-बिक्री तेज़ होने पर बाजार पूरी तरह गुलजार रहता है।

सदियों पुराना सोनपुर मेला सिर्फ़ व्यापार का नहीं, बल्कि परंपरा, संस्कृति और पशु-प्रेम का प्रतीक माना जाता है। फेरों, खरीददारों, सांस्कृतिक आयोजनों और घुड़दौड़ों का अनोखा संगम इसे हर साल खास बनाता है और इस बार चर्चा चाहे कितनी भी हो स्पॉटलाइट में सिर्फ़ ‘साधु’।जो भी मेला देखने आ रहा है, तस्वीरें और वीडियो साधु के साथ ज़रूर ले रहा है।अब देखना है क्या 11 लाख के इस सुपरस्टार को मेला अपना मालिक बदलते हुए देखेगा या नहीं।