Bihar Vidhansabha Chunav 2025: राघोपुर में प्रशांत किशोर का जोरदार हमला, तेजस्वी यादव को 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा-शुरू होगी सुधार की प्रक्रिया

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियाँ तेज़ हैं और राघोपुर, जहां तेजस्वी यादव का गढ़ माना जाता है, इस बार प्रशांत किशोर के राजनीतिक हमले का केंद्र बन गया है।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: राघोपुर में प्रशांत किशोर का
तेजस्वी को चुनौती - फोटो : SOCIAL MEDIA

Vaishali : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियाँ तेज़ हैं और राघोपुर, जहां तेजस्वी यादव का गढ़ माना जाता है। इस बार प्रशांत किशोर के राजनीतिक हमले का केंद्र बन गया है। शनिवार को पूरे दिन जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राघोपुर का दौरा किया और शाम करीब 8:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा बयान दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव के पास हिम्मत है तो वह साफ कहें कि राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे। अन्यथा यह उनकी हार की शुरुआत होगी। किशोर ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “24 घंटे का इंतजार कीजिए, असर पेरासिटामोल की तरह होगा। अगर तेजस्वी सुरक्षित सीटों की ओर भागते हैं, तो उनकी हालत राहुल गांधी जैसी होगी।”

उन्होंने राघोपुर को लेकर अपनी चुनावी तैयारी पर भी संकेत दिए। किशोर ने कहा कि अब राघोपुर के सुधार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसका असर बड़े पैमाने पर दिखेगा। भले ही उन्होंने स्पष्ट रूप से खुद राघोपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की, लेकिन उनका दौरा और स्थानीय जनता से मुलाकात इस बात का संकेत देती है कि राघोपुर में जन सुराज पार्टी की रणनीति पूरी तरह सक्रिय है।

प्रशांत किशोर ने जनता के सामने यह भी रखा कि राघोपुर की समस्याएं गंभीर हैं—बेरोजगारी, वार्ड स्तर की समस्या और स्थानीय विकास की कमी। उन्होंने कहा कि यदि जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है तो नीतीश कुमार को वोट दें, अगर अपराध और जंगलराज से त्रस्त होना चाहते हैं तो लालू यादव को चुनें। लेकिन यदि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो जन सुराज पार्टी को वोट देना होगा।

साथ ही किशोर ने चुनावी भ्रष्टाचार पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनावी अधिकारी की भूमिका में रहते हुए कुछ लोगों ने 10000 रुपए का भुगतान कर वोटों को प्रभावित करने की कोशिश की।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार