Bihar Bandh Today:हाजीपुर में बंद का जोरदार असर, आगजनी, चक्का जाम और नारों के बीच थमा जनजीवन
Bihar Bandh Today:बिहार बंद का असर आज सुबह-सवेरे से ही हाजीपुर में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है....

Bihar Bandh Today:बिहार बंद का असर आज सुबह-सवेरे से ही हाजीपुर में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा , जब राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन के नेतृत्व में बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए और आगजनी कर सड़क जाम कर दी। विरोध का केंद्र बना हाजीपुर-पटना मार्ग पूरी तरह ठप हो गया, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मतदाता गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के विरोध में INDIA गठबंधन द्वारा बुलाए गए इस बंद का मकसद गरीब और वंचित वर्ग के मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाने की आशंका के खिलाफ जनआंदोलन खड़ा करना है। हाजीपुर में बंद समर्थकों ने मुख्य चौक-चौराहों पर टायर जलाए, अवरोधक लगाए और जमकर ‘वोटबंदी नहीं चलेगी’, ‘गरीब विरोधी सरकार मुर्दाबाद’ जैसे नारों के साथ विरोध दर्ज कराया।
राजद विधायक मुकेश रौशन ने जानकारी देते हुए कहा कि यह बंद तेजस्वी यादव के निर्देश पर उत्तर बिहार के प्रवेश द्वार रामाशीष चौक सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर चक्का जाम के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर महागठबंधन के कार्यकर्ता वोटर पुनरीक्षण को गरीब विरोधी नीति मानते हुए सड़कों पर उतरे हैं।
विधायक रौशन ने यह भी स्पष्ट किया कि बंद के दौरान एम्बुलेंस और स्कूली बच्चों की गाड़ियों को छूट दी गई है, परंतु अन्य सभी प्रकार के वाहनों पर पूर्ण रोक रहेगी। उनका कहना है कि यह बंद लोकतंत्र और नागरिकता की रक्षा के लिए है, क्योंकि सरकार की यह पुनरीक्षण प्रक्रिया ग़रीबों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला है।
हाजीपुर के विभिन्न हिस्सों में बंद समर्थकों की सक्रियता से माहौल पूरी तरह आंदोलनात्मक हो गया है। सरकारी तंत्र पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत प्रमुख सड़कों को जाम किया गया है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार