Bihar Crime - बिहार के सुदूर गांव से करते थे अमेरिकी नागरिकों से ठगी, शातिर सेकेंडों में फोन कर लेते थे हैक, पांच गिरफ्तार

Bihar Crime - बिहार के सुदूर गांव से करते थे अमेरिकी नागरिको
पांच साइबर ठगों को किया गिरफ्तार- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - वैशाली में एक ऐसा गिरोह सक्रिय था जो भारत नहीं बल्कि अमेरिकी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाता था और साइबर फ्रॉड का बड़ा सिंडिकेट चला रहा रहा। वैशाली पुलिस ने जंदाहा में चल रहे इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। हालांकि छापेमारी के दौरान इस गिरोह का मास्टरमाइंड बिरजू  सिंह मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस बारे में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि जंदाहा के रहने वाले बिरजू सिंह के घर मे साइबर फ्रॉड करने वाला गिरोह चल रहा है जिसके बाद साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उसी टीम ने बिरजू सिंह के घर पर रेड की जहाँ से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया जो बंगाल के रहने वाले है। 

कर लेते  थे फोन हैक

एसपी ने बताया कि यह गिरोह यह गिरोह अमेरिकी नागरिकों को कॉल कर के ठगने का काम करते थे। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का कुछ नंबर है जो अमेरिका में भी सोशल साइट्स पर ये लोग फ्लैश करते है और जब उधर से कोई कॉल आता है तब ये लोग उसके मोबाइल या लैपटॉप में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर हैक कर लेते है और सारा डेटा अपने सरगना को ट्रांसफर कर देते थे। जिसके बाद गिरोह का सरगना लोगो के खाते से पैसा निकाल लेता था। 

छह महीने से चल रहा था धंधा

एसपी ने बताया कि यह गिरोह फरवरी महीने से जंदाहा में चल रहा था लेकिन इससे पहले यह गिरोह दूसरे जगह से काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि जंदाहा में चल रहे फ्रॉड कॉल सेंटर से 5 लैपटॉप,दर्जनों मोबाइल, सीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड के अलावा कुछ अमेरिकी नागरिकों सहित अन्य देशों के लोगो का भी नंबर मिला है जिनसे ये लोग ठगी कर चुके थे।जिसके बारे में भी विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है। 

एसपी ने बताया कि एक बार जब मास्टरमाइंड बिरजू पुलिस के हाथ लगेगा तब और डिटेल्स जानकारी मिलेगी की आखिर इस गिरोह ने अभी तक कितने देश के कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।


रिपोर्ट - रिषभ कुमार