Bihar Politics - महुआ पहुंचे तेज प्रताप यादव, राधा बिहारी गजेंद्र मंदिर में पूजा कर किया जनसंपर्क अभियान

Bihar Politics - तेज प्रताप यादव ने आज अपने नए राजनीति का शंखनाद कर दिया. इस दौरान उन्होंने पहले मंदिर में जाकर विधिवत पूूजा भी की।

Bihar Politics - महुआ पहुंचे तेज प्रताप यादव, राधा बिहारी गज
महुआ पहुंचे तेज प्रताप- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - वैशाली में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र महुआ पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर महुआ की धरती को प्रणाम किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप यादव का स्वागत किया। तेज प्रताप के समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया।

तेज प्रताप ने सबसे पहले राधा बिहारी गजेन्द्र मंदिर में पूजा की। वे महुआ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग सात जगहों पर जनसंवाद करेंगे। उनका जयचंद वाला बयान राजनीतिक माहौल में चर्चा का विषय बना हुआ है।

तेज प्रताप यादव पहली बार 2015 में राजद की टिकट पर चुनाव लड़कर महुआ के विधायक चुने गए थे। वे बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रहे हैं। राजद के वरिष्ठ नेता के रूप में वे बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे।

तेज प्रताप यादव और अनुष्का प्रकरण मामले के बाद लालू परिवार ने उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने 'टीम तेज प्रताप' बनाई। अब वे महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की नीति बना रहे हैं। स्थानीय राजनीति में उनकी इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बता दें कि एक दिन पहले ही तेज  प्रताप सपा कार्यालय भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने घंटे भर से अधिक  समय  बिताया। जिसके बाद उनके अखिलेश यादव के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है।

रिपोर्ट- रिषभ कुमार