tej pratap v/s tejasvi - तेज प्रताप ने बढ़ाई तेजस्वी की टेंशन, राघोपुर में गरजे, छोटे भाई को बताया बहरुपिया, शिक्षा पर भी उठाए सवाल

tej pratap v/s tejasvi - तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को उनके विधानसभा क्षेत्र में चुनौती दी है। तेज प्रताप ने तेजस्वी को बहरुपिया बताया है, साथ ही राजद को फर्जी बताया है।

tej pratap v/s tejasvi - तेज प्रताप ने बढ़ाई तेजस्वी की टेंश

Vaishali - पहले चरण में होने चुनाव को लेकर नेताओ ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है लेकिन जिले के 8 विधानसभा सीट में से सबसे हॉट सीट बन चुके महुआ और राघोपुर में लालू के दोनों लाल एक दूसरे के खिलाफ ताबड़तोड़ रैली कर रहे है। कल तेजस्वी ने जहां महुआ में तेज प्रताप यादव के खिलाफ राजद उम्मीदवार मुकेश रौशन के पक्ष में सभा को सम्बोधित कर लोगों से कहा कि पार्टी सबसे बड़ा होता है इसलिए किसी कंफ्यूजन में ना रहें।

वहीं तेज प्रताप ने आज राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के चकसिकन्दर में अपने प्रत्याशी प्रेम कुमार के समर्थन में चुनावी सभा करते हुए कहा कि पार्टी नहीं बल्कि जनता सब कुछ होता है। तेज प्रताप ने कहा कि जनता जनार्दन ही सबकुछ होता है। वही पार्टी बनाता है और वही सरकार चलाता है। इतना ही नहीं तेज प्रताप ने तेजस्वी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यहाँ के विधायक ने कोई काम नहीं किया है सिर्फ लोगो को भरमाने और लूटने का काम किया है। 

तेजस्वी के एजुकेशन पर तंज

तेज प्रताप ने तेजस्वी की शिक्षा पर भी तंज कसते हुए कहा कि हमारा उम्मीदवार पढ़ा लिखा है और लंबा चौड़ा वादा नहीं करते है बल्कि जो कहते है वह करते है। तेज प्रताप यहीं नहीं रुके उन्होंने फिर से कहा कि कुछ जयचंद लोगों ने मुझे पार्टी से बाहर करवाया क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि बिहार में दूसरा लालू यादव पैदा हो गया है। 

समर्थकों से अपने उम्मीदवार को जिताने की अपील करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि बहरूपिया के फेर में नहीं पड़ना है नहीं तो फिर पांच साल पछताना होगा। सभा के दौरान तेज प्रताप यादव में बड़ा एलान करते हुए कहा कि राघोपुर में भी हम मेडिकल कॉलेज खोलेंगे जिसके बाद किसी को इलाज कराने पटना नहीं जाना होगा।

जानिए 2015 और 2020 का परिणाम

2015 के चुनाव में भी तेजस्वी प्रसाद यादव ने ही जीत दर्ज की थी. उस समय JDU और RJD महागठबंधन का हिस्सा थे. तेजस्वी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, BJP के सतीश कुमार को 22,733 वोटों से पराजित किया था. 2020 के चुनाव में, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सतीश कुमार को 38,174 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. इस चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था.


रिपोर्ट - रिषभ कुमार