bihar Election 2025 - तेजस्वी का दावाः हर घर में देंगे रोजगारः युवाओं की शादी होगी, परिवार खुशहाल रहेगा

bihar Election 2025 - महागठबंधन सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को नौकरी देने के साथ शादी कराने की भी जिम्मेदारी ले ली है। उन्होंने कहा कि नौकरी होगी तो शादी भी जल्दी होगी।

bihar Election 2025 - तेजस्वी का दावाः हर घर में देंगे रोजगा

Vaishali- वैशाली के लालगंज विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोजगार, अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वर्तमान सरकार को घेरा। उन्होंने अपनी सरकार बनने पर 20 महीने में 20 साल से अधिक काम करने का दावा किया।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पिछले 20 सालों में वैश्य समाज पर हमले और हत्याएं बढ़ी हैं, जबकि सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि पहले के किसी शासनकाल में इतनी हिंसा नहीं हुई। तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार आने पर सभी अपराधी जेल में होंगे।

उन्होंने याद दिलाया कि उन्हें दो बार उपमुख्यमंत्री बनने का मौका मिला और उन्होंने इसे साबित करके दिखाया। तेजस्वी के अनुसार, जब उन्होंने पिछली बार 10 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी, तो उनके चाचा ने इसे असंभव बताया था। हालांकि, उन्होंने कम समय में लगभग 5 लाख लोगों को विभिन्न विभागों में नौकरियां दीं।

10 हजार रुपए की योजन पर उठाया सवाल

तेजस्वी ने दोहराया कि जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में भेजे गए 10 हजार रुपये की योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी मिलने का लाभ आजीवन मिलता है।

शिवानी शुक्ला के लिए मांगा वोट

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में कोई काम बिना घूस के नहीं होता और भ्रष्टाचार व अफसरशाही चरम पर है, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इसके बजाय, सरकार के गलत नीतियों वाले विपक्षियों को फंसाकर जेल भेजा जाता है। उन्होंने उदाहरण दिया कि उनकी पार्टी ने शिवानी शुक्ला के पिता मुन्ना शुक्ला को वैशाली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, तो भाजपा के लोगों ने उन्हें फंसाकर जेल भेज दिया।

दिल्ली से चल रही सरकार

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली से बैठकर सरकार चलाई जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रतिवर्ष एक करोड़ नौकरी के वादे पर सवाल उठाते हुए पूछा कि बीते ग्यारह वर्षों में उन्होंने कितनी सरकारी नौकरियां दीं।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार से बेरोजगारी को खत्म करने और पलायन को रोकने के लिए इस सरकार को उखाड़ फेंकना आवश्यक है। उन्होंने अपनी योजना दोहराते हुए कहा कि हर घर में रोजगार देने से युवाओं की शादी होगी, जिन्हें शादी नहीं हुई है, उनकी शादी होगी और बाल-बच्चे होंगे, जिससे पूरा परिवार खुशहाल रहेगा।