BIHAR NEWS - तेजस्वी यादव ने बाबा बागेश्वर को पहचानने से किया इनकार, राघोपुर से पीके के चुनाव लड़ने पर दिया यह जवाब
BIHAR NEWS - गोपालगंज में दिव्य दरबार लगाने पहुंचे बाब बागेश्वर को तेजस्वी यादव ने पहचानने से इनकार कर दिया। पार्टी के एक नेता के घर शादी में पहुंचे तेजस्वी ने पीके के राघोपुर से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर बड़ा बयान दिया है।

VAISHALI - बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में कई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र से प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा लोकतंत्र है किसी को कहीं से भी चुनाव लड़ने की आजादी है। वही औरंगजेब के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मुद्दे की बात करते है यह कोई मुद्दा नहीं है।
नहीं जानते बाबा बागेश्वर को
तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर प्रखंड के जुरवनपुर में बाबा बागेश्वर के होने वाले कार्यक्रम को कैंसिल करने के सवाल पर बाबा बागेश्वर को पहचानने से ही तेजस्वी यादव ने इनकार कर दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें नहीं पता है। बिहार में मोहन भागवत के लगातार हो रहे दौरे के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अधिकार है। सब आए।
तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के प्रखंड के बिदुपुर में राजद युवा के नेता निर्दोष यादव की बहन की शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। तो शादी होने की बधाई भी दिया है तो तेजस्वी यादव ने उपहार राजद नेता की बहन को सौंपा है तो हाजीपुर प्रखंड के छोटी यीशु पुर में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान तमाम चौक चौराहे सहित तमाम जगहों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्म जोशी के साथ तेजस्वी यादव का स्वागत किया गया वहीं तेजस्वी यादव के साथ राजद के कई नेता एवं कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के साथ मौजूद थे। वही तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की हाल-चाल जाना है। फिर पटना वापस तेजस्वी यादव लौट गए हैं।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार