Bihar Politics:तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर तीखा वार, कहा- "बिहार में अपराधी चला रहे सरकार, सौ से अधिक हत्याएं एक हफ्ते में!"
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा, "लॉ एंड ऑर्डर की क्या बात करें, यहां तो क्रिमिनल ही डिसऑर्डर हो गया है। अपराधी ही बिहार सरकार चला रहे हैं।"
 
                            Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। हाजीपुर के जढूआ में एक रिंग सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की क्या बात करें, यहां तो क्रिमिनल ही डिसऑर्डर हो गया है। अपराधी ही बिहार सरकार चला रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने भाजपा नेताओं को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी खुद अपराधी हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एक सप्ताह के भीतर 100 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार "अचेत अवस्था" में हैं।
तेजस्वी ने भ्रष्टाचार का मुद्दा भी जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि 80 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी पुष्टि सीएजी की रिपोर्ट में हुई है। उन्होंने जेडीयू-भाजपा गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि एक इंजन भ्रष्टाचार में है और दूसरा इंजन अपराध में। यही है डबल इंजन सरकार की असली तस्वीर।
तेजस्वी यादव के इस बयान से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है। विपक्ष पहले से ही सरकार को अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रहा है, ऐसे में तेजस्वी के इस तीखे बयान से राजनीतिक तापमान और बढ़ना तय है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    