Bihar Road Accident:महात्मा गांधी सेतु पर दर्दनाक सड़क हादसा, गिट्टी लदे ट्रक की टक्कर से चालक की मौत

Bihar Road Accident: महात्मा गांधी सेतु की पश्चिमी लेन पर स्थित पाया नंबर चार के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

Bihar Road Acciden
महात्मा गांधी सेतु पर दर्दनाक सड़क हादसा- फोटो : reporter

Bihar Road Accident:  महात्मा गांधी सेतु की पश्चिमी लेन पर स्थित पाया नंबर चार के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एक तेज रफ्तार गिट्टी से लदे ट्रक ने आगे चल रहे दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप यह दर्दनाक घटना हुई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से शव को बाहर निकालना पड़ा। प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में मृतक की शिनाख्त राजीव यादव (29), पिता विष्णुदेव यादव, निवासी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र, नवादा जिला के रूप में हुई है।

मृतक राजीव यादव के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के भाई बिपिन यादव ने बताया कि राजीव पेशे से ट्रक चालक थे और फतुहा से गिट्टी लादकर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि "तीन ट्रकों की टक्कर में मेरे भाई की मौत हो गई है।"

इस हादसे के बाद महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का भारी जाम लग गया, जिसे हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सके।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार