Bihar Crime - जिस कंपनी में की नौकरी, वहीं के कर्मचारियों से की लूटपाट, दो अपराधी गिरफ्तार
Bihar Crime - जिस कंपनी में काम किया, नौकरी छूटने के बाद उसी कंपनी के कर्मियों पर हमला कर उनसे लूटपाट की।

Hajipur - वैशाली जिला अंतर्गत काजीपुर थाना की पुलिस ने बीते दिनों फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय से लुटी गई तीन मोबाइल के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया अपराधी सदर थाना क्षेत्र के अर्जुन कुमार एवं काजीपुर थाना क्षेत्र के सनी कुमार से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी सदर वन एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।
उन्होंने बताया कि बीते 21 अगस्त को काजीपुर थाना अंतर्गत फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय से तीन मोबाइल अज्ञात बदमाशों के द्वारा लूट लिया गया। गिरफ्तार किया गया अर्जुन कुमार पहले फ्लिपकार्ट में काम करता था, उसका कार्य क्षेत्र अलग कर दिया गया था। उसने एक सिम कार्ड से मोबाइल आर्डर किया और जैसे ही डिलीवरी बॉय मोबाइल देने गया तो तीनों मोबाइल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट लिया। इस घटना को अंजाम देने में कुल चार बदमाश शामिल थे जिसमें दो की गिरफ्तारी की गई है, बाकी बचे तो बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसडीपीओ ने बताया कि बीते 21 अगस्त को काजीपुर थानांतर्गत ग्राम सवाजपुर में फ्लिपकार्ट डिलिवरी बॉय से ऑर्डर डिलिवरी के क्रम में पार्सल प्राप्त करने आए लोगों के द्वारा ही डिलिवरी बॉय से लूट करने की घटना कारित की गई थी। इस संदर्भ काजीपुर थाना कांड संख्या 677/25 दर्ज किया गया एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड के राजफाश एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष काजीपुर कुंदन कुमार सिंह एवं जिला आसूचना इकाई के साथ एक टीम का गठन किया गया था।
उक्त गठित टीम द्वारा मानवीय, तकनिकी आसूचना, साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के एक आरोपी अर्जुन कुमार, पिता राजकुमार राय, ग्राम सुभई, थाना सदर को गिरफ्तार कर पुछताछ किया गया गया एवं इसके निशानदेही पर सन्नी कुमार, पिता सुबोध राय, ग्राम अररा, थाना काजीपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट की तीन मोबाईल फोन को बरामद कर लिया गया है।
घटना में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार