derailed goods train - सैन्य मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर दूसरे ट्रैक पर पहुंचे, ट्रेनों की यातायात प्रभावित, ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू

derailed goods train - सैन्य मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उत
बेपटरी हुई मालगाड़ी- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - हाजीपुर जंक्शन के पास शनिवार को एक सैन्य मालगाड़ी के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना से एक बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

यह घटना हाजीपुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर पीछे हुई। मालगाड़ी पटोरी की तरफ से हाजीपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी उसके दो खाली डिब्बे बेपटरी हो गए और दूसरे ट्रैक पर चले गए।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। सोनपुर से दुर्घटना राहत यान (ART) भी घटनास्थल पर भेजा गया।

हादसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। बेपटरी हुए डिब्बों को वापस पटरी पर लाने और ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार