Bihar news - बारिश में खेल रहे थे क्रिकेट, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो युवकों की मौत, तीन की हालत नाजुक
Bihar news - बारिश में क्रिकेट का आनंद ले रहे युवकों पर आकाशीय वज्रपात आफत बनकर टूटा। जिसमें दो की मौत हो गई। जबकि तीन की हालत नाजुक है।

Vaishali - जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा क्रिकेट खेलने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से झुलसे तीनों युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक युवक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी 18 वर्षीय विपिन कुमार एवं चांदपुरा निवासी 20 वर्षीय विजय कुमार बताया गया है। गंभीर रूप से झुलसे मुकुल कुमार प्रिंस कुमार सहित तीन युवक झुलस गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सभी युवक राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा में क्रिकेट खेल रहे थे तभी तेज आंधी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे दो युवक की मौत मौके पर ही हो गई और तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से झुलसे तीनों युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां गंभीर स्थिति में डॉक्टरों द्वारा तीनों का इलाज किया जा रहा है। तीनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राघोपुर थाने की पुलिस ने दोनों युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कवायद शुरू कर दी है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में राघोपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई है। जबकि चार से अधिक युवक झुलस गए हैं।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार