Bihar mining - अवैध बालू खनन में इस्तेमाल की जा रही दो पोकलेन जब्त, खनन विभाग की कार्रवाई से बालू तस्करों में मचा हड़कंप
Bihar mining - अवैध बालू खनन में इस्तेमाल की जा रही दो पोकलेन मशीन को खनन विभाग ने जब्त किया है। विभाग ने बताया कि मामले में पोकलेन मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Vaishali - वैशाली जिले के लालगंज से एक बड़ी खबर है जहां खनन पदाधिकारी ने छापेमारी कर दो पोकलेन को जब्त कर लिया है। पोकलेन की मदद से अवैध तरीके से गंडक के दियारा क्षेत्र से मिट्टी बालू की कटाई की जा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही खनन इंस्पेक्टर प्रिया खनन विभाग के बल के साथ मिलकर छापेमारी की। इसकी भनक मिलते ही मौके से पोकलेन चालक भाग निकला। इंस्पेक्टर ने पोकलेन जब्त कर लिया है। प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई है।
मामले में खनन इंस्पेक्टर प्रिया ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि एकलव्य कंस्ट्रक्शन के द्वारा अवैध तरीके से गंडक के दियारा क्षेत्र में बालू मिट्टी की कटाई की जा रही है। जिसके आधार पर खनन टीम ने लालगंज थाने की पुलिस को सूचना दी।
कार्रवाई में नहीं किया सपोर्ट
छापेमारी में साथ देने को कहा गया बावजूद लालगंज पुलिस ने इस कारवाई में समय पर मदद नहीं की। जिसके बाद खनन बल के साथ मिलकर छापेमारी कर पोकलेन को जब्त कर लिया गया है। हालांकि भनक लगते ही चालक मौके से भाग निकला।
कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हुई प्राथमिकी
बता दें कि अभी हाल ही में कुछ माह पूर्व दियारा क्षेत्र में अवैध रूप से खनन को लेकर बड़ी कारवाई करते हुए खनन विभाग ने अवैध तरीके से मिट्टी बालू का खनन करने के आरोप में एकलव्य कंस्ट्रक्शन के खिलाफ प्राथमिकी कराई थी। जिसमें मोटी रकम जुर्माना भी लगाया गया था। बावजूद फिर से अवैध तरीके से खनन शुरू कर किया गया।
खनन इंस्पेक्टर की माने तो मानक कहता है कि मात्र डेढ़ मीटर खनन करना है। मगर नियमों को दरकिनार कर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी दस से ग्यारह फीट तक खनन कर रहे हैं। जो पूरी तरह से अवैध और गैर कानूनी है।
Report - rishav kumar