Bihar Vidhansabha Chunav 2025: सीमांचल-मिथिलांचल के बाद तिरहुत में एआईएमआईएम की हुंकार,ओवैसी ने कह दी पुलिस को चुभने वाली बात!

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है.AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपनी राजनीतिक हुंकार भरी।...

Bihar Vidhansabha Chunav 2025
सीमांचल-मिथिलांचल के बाद तिरहुत में ओवैसी की हुंकार- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है और राजनीतिक दलों की जंग रंग ले रही है। इस बीच एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वैशाली के महुआ में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपनी राजनीतिक हुंकार भरी। ओवैसी ने मंच से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर हमला बोला।

महुआ के गांधी मैदान में आयोजित इस सभा में ओवैसी ने पुलिस हिरासत में मरे नासिर शाह की मौत का जिम्मेदार सीधे वैशाली पुलिस और बिहार सरकार को ठहराया। उन्होंने कहा कि "जिस पुलिस ने नासिर शाह को पकड़ा, वह बहादुर नहीं बल्कि हिजड़े थे। अगर नासिर शाह जीवित रहते, तो यह सरकार थाने के चौकीदार से लेकर थानाध्यक्ष तक को निलंबित कर चुकी होती।" 

एआईएमआईएम ने महुआ विधानसभा सीट से अमित कुमार उर्फ बच्चा राय को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिससे राजद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ओवैसी की सभा में भारी भीड़ देखने को मिली, जिसमें अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस जनसभा से राजद का एमवाई समीकरण कमजोर होगा, जिसका सीधा फायदा एनडीए को हो सकता है।

सभा में ओवैसी ने सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुशासन के दावों के बावजूद, प्रशासनिक ढांचा आम नागरिकों के लिए निष्पक्ष साबित नहीं हुआ। उन्होंने जनता से अपील की कि इस चुनाव में इंसाफ, सुशासन और न्याय के नाम पर मतदान करें।

विश्लेषक मान रहे हैं कि ओवैसी की महुआ में हुंकार ने चुनावी राजनीति को नया मोड़ दे दिया है। सीमांचल और मिथिलांचल के बाद तिरहुत में हुई यह सभा साबित करती है कि एआईएमआईएम चुनावी मैदान में अब सक्रिय और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभा रही है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार