Bihar Police: वैशाली के इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन पर गिरी गाज! DIG चंदन कुमार कुशवाहा के आदेश पर हुए निलंबित

Bihar Police: वैशाली जिला के नगर थाना प्रभारी शाहिद हुसैन को गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में डीआईजी चंदन कुशवाहा ने निलंबित कर दिया। जानें पूरा मामला।

DIG Chandan Kumar Kushwaha
DIG चंदन कुमार कुशवाहा के आदेश पर हुए निलंबित- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Police: तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने वैशाली जिले के नगर थाना, हाजीपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन को अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही और निर्देशों की अवहेलना के कारण निलंबित कर दिया है। यह निर्णय वैशाली एसपी ललित मोहन की अनुशंसा के आधार पर लिया गया।

आरोपों का ब्योरा: लापरवाही और जवाबदेही से इनकार

शाहिद हुसैन के खिलाफ प्रमुख आरोपों में शामिल हैं। अप्रैल महीने में केवल 26 मामलों में समीक्षात्मक टिप्पणी की। उनके कार्यकाल में लंबित कांडों की संख्या में वृद्धि देखी गई। डीआईजी कार्यालय की ओर से भेजे गए निर्देशों की अवहेलना की गई। पुलिस मुख्यालय की तरफ से दो महत्वपूर्ण मामलों में की गई नाराजगी की अनदेखी पाई गई। डीजीपी के जनता दरबार तक मामला पहुंचना, जिससे राज्य स्तर पर असंतोष पैदा हुआ।

नोटिस के बावजूद नहीं दिया स्पष्टीकरण

जब उनसे डीआईजी कार्यालय की तरफ से स्पष्टीकरण मांगा गया, तो उन्होंने समय रहते कोई उत्तर नहीं दिया। यह उनके स्वेच्छाचारिता और गैर-जिम्मेदाराना रवैये का प्रमाण माना गया।

पुलिस मुख्यालय और SP की नाराजगी

नगर थाना में दर्ज दो संवेदनशील मामलों की अनदेखी के चलते एक आवेदक ने DGP दरबार का रुख किया, जिससे मामला पुलिस मुख्यालय के संज्ञान में आया। मुख्यालय ने नाराजगी जताते हुए जवाबदेही की मांग की। इसके अलावा  अप्रैल महीने की अपराध समीक्षा गोष्ठी में ही एसपी ने इंस्पेक्टर को लंबित कांडों पर काम करने का निर्देश दिया था कि सुधार के कोई संकेत नहीं मिलने पर उन्होंने सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

डीआईजी की सख्ती

15 मई को डीआईजी कार्यालय में हुई एक समीक्षा बैठक में डीआईजी ने स्पष्ट आदेश दिए थे कि सभी अधिकारी मुख्यालय से मिले निर्देशों का अनुपालन करें। इसके अलावा लंबित मामलों की निगरानी और निष्पादन सुनिश्चित किया जाएशाहिद हुसैन की तरफ से इन निर्देशों की अनदेखी उनकी प्रशासनिक निष्क्रियता को दर्शाती है, जिसके चलते यह कड़ा कदम उठाया गया।